इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान एवं वन्दे जलम अभियान के तहत इंदौर में पर्यावरण संरक्षण के क्रम में 51 लाख पौधारोपण अभियान का आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री माननीय तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, समस्त विधायक गण, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के श्री प्रताप करोसिया, सभापति मुन्ना लाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौड़, अभिषेक शर्मा, अश्विनी शुक्ला, जीतू यादव, बड़ी संख्या में पार्षद गण, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में नागरिक गण एवं अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री माननीय मंत्री एवं माननीय महापौर जी द्वारा पौधारोपण करते हुए 51 लाख पौधारोपण अभियान के गीत, वीडियो, सोशल मीडिया एप, स्लोगन एवं वेबसाइट का लोकार्पण किया गया।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में तो नंबर वन है और स्वास्थ्य के प्रति भी इंदौर सजग है इससे बढ़कर अब इंदौर पर्यावरण संरक्षण के क्रम में हरा भरा इंदौर भरने जा रहा है इंदौर ने हमेशा जो संकल्प लिया है उसे पूरा किया है। इंदौर का यह अभियान एक पेड़ अपनी मां के नाम में 51 लाख पौधारोपण अभियान को सार्थक करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पोधारोपण के लिए नगर निगम और वन विभाग को 10 -10 करोड रुपए देने की भी घोषणा की गई। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री एवं महापौर इंदौर के संकल्प एवं इंदौर की सजगता के लिए प्रशंसा की गई।
माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की जल संरचनाओं के संरक्षण एवं विकास के लिए अद्भुत अभियान चलाया और हमें कुएं बावड़ी तालाब की महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है इसी प्रकार से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा नल जल अभियान चलाया गया था।
माननीय मंत्री विजयवर्गीय जी ने कहा कि जल का संरक्षण एवं वर्षा जल का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है एक पेड़ किस प्रकार से भूजल स्तर को बढ़ाने में काम करता है उसकी महत्व के बारे में भी बताया गया।
माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि इंदौर में बढ़ते तापमान को देखते हुए पितृ पर्वत में रहते हुए मैंने देखा कि इंदौर के इस हालत को सुधार की आवश्यकता है और हमने संकल्प लिया कि पित्र पर्वत की तरह ही इंदौर को भी पेड़ों की छाया से ढक देंगे। इस काम में नगर निगम इंदौर जिला प्रशासन एवं फॉरेस्ट विभाग द्वारा अद्भुत कार्य करते हुए संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार कार्यरत है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में इंदौर में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा जिसमें एक ही दिन में एक समय पर बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाएगा क्योंकि मुझे विश्वास है कि इंदौर के जागरूक नागरिक इस कार्य का सामर्थ रखते हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और हरियाली के इस संकल्प के साथ बनाने के लिए अग्रणी है। महापुरुष भार्गव ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 5.51 करोड़ पौधे लगाने के लिए अभियान प्रारंभ किया है जिसके क्रम में इंदौर 51 लाख पौधों का रोपण करने जा रहा है। हमारे इस संकल्प के साथ इंदौर को आने वाली पीढ़ी शुद्ध हवा और पर्यावरण से आच्छादित करने के लिए अग्रसर है।