MP

मध्यप्रदेश में बिजली का कहर: खेत में काम कर रहे बाप-बेटे की मौत, परिवार में मातम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 15, 2024

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय व्यक्ति और उसके 22 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी पाठक की है।

शनिवार की सुबह, पुरुषोत्तम अहिरवार (70 वर्ष) और उनका बेटा राजेश अहिरवार (22 वर्ष) अपने खेत में मूंग की फसल की कटाई के बाद खेत की सफाई कर रहे थे।
इसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। अचानक, आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मध्यप्रदेश में बिजली का कहर: खेत में काम कर रहे बाप-बेटे की मौत, परिवार में मातम

इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। मृतक के भतीजे अखिलेश अहिरवार ने बताया कि “दोनों खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई।” घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना एक