‘डल झील’ की तर्ज पर अब भोपाल में भी मिलेगा ‘शिकारे’ का मजा

Shivani Rathore
Published on:

MP News : झीलों की नगरी के रूप में प्रसिद्द एमपी की राजधानी भोपाल में अब घूमने का मजा दोगुना होने जा रहा है। दरअसल, भोपाल के सबसे बड़े तालाब में अब श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर शिकारे चलाए जाने की योजना तैयार की गई है, जिससे भोपालवासियों के चेहरे खिल उठे है।

शिकारे का मजा अब भोपाल में भी..

बताया जा रहा है कि ये शिकारे बिलकुल डल झील में चलने वालों की तरह ही यहां भी चलाएं जाएंगे। यानी अब आपको श्रीनगर-कश्मीर जाने की जरुरत नहीं है। डल झील का मजा अब आप अपने भोपाल में ही ले सकेंगे।

नगर निगम की पहल से खिले पर्यटकों के चेहरे

बता दे कि नगर निगम कि ओर से यह कदम पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. बता दे कि राजधानी भोपाल को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस दौरान महापौर मालती राय ने शिकारे में बैठकर बड़े तालाब की सैर की और शिकारे के सफर का आनंद उठाया।

महापौर समेत कई जनप्रतिनियों ने किया प्रोजेक्ट का उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन भोपाल महापौर, नगर निगम कमिश्नर समेत अन्य जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान महापौर मालती राय ने शिकारे में बैठकर बड़े तालाब की सैर की। इसके साथ ही पर्यटकों ने भी बड़ी संख्या में शिकारे की सवारी का आनंद लिया।