राजस्थान में दर्दनाक हादसा! नेशनल हाईवे पर बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, ड्राइवर गंभीर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 11, 2024

खींवसर : राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 62 पर खींवसर के पास बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि बोलेरो का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान नंदवाणी, गुड़िया और तोड़ियाना गांव के देवासी समाज के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बोलेरो नागौर से जयपुर की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल ड्राइवर का इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही ड्राइविंग हादसे का कारण हो सकती है।