MP News : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद से राजनीतिक गलियारो में शोर लगातार बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। बता दे कि देश में एक बार फिर NDA सरकार बनने जा रही है, जिसको लेकर देशवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
वहीं दूसरी और बीजेपी के पूर्ण बहुमत नहीं हासिल करने पर कई लोगों में रोष भी देखा जा रहा है। इस कड़ी में नतीजों के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर इन दिनों सियासत तेज होती हुई देखी जा रही है।
कांग्रेस ने की ‘शिवराज’ की जमकर तारीफ़
दरसअल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवराज की रिकॉर्डतोड़ जीत से खुश हुई कांग्रेसियों ने पूर्व सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं कांग्रेस के कुछ मंत्रियों ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने की भी सलाह दे डाली है।
विदिशा में हुई शिवराज की प्रचंड जीत
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में हर बार की तरह इस बार भी एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में प्रचंड जीत हासिल कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दे कि शिवराज ने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी भानु शर्मा को लगभग 8 लाख से भी अधिक वोटों से करारी हार दी है, ऐसे में उनकी ऐतिहासिक जीत को लेकर सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस नेताओं की पूर्व CM शिवराज को सलाह
आपको बता दे कि कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बनने की सलाह दी है. वहीं कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सलाह देते हुए लिखा..
– कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने लिखा – दिल्ली का मौसम बदल रहा है
हर जगह केवल शिवराज ही छा रहे है।
– राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने लिखा- एमपी में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण शिवराज सिंह।
– कांग्रेस नेता उदित राज ने लिखा- पीएम नितिन गडकरी या शिवराज सिंह को बनाना चाहिए।
-बरगी विधायक संजय यादव ने लिखा – एमपी की जनता को उनके योगदान का फायदा मिलना चाहिए।