कोरोना कर्फ्यू के दौरान पॉलिथीन की थैली परिवहन करने पर माल जब्त

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर क्षेत्रीय सीएसआई श्री अरविंद पथरोड द्वारा कार्यवाही की गई श्री पथरोड ने बताया ने बताया कि आज दोपहर में सूचना मिलने पर CSI 19 अरविंद पथ रोड द्वारा आज लोहा मंडी में संयुक्त कार्रवाई की गई एक लोडिंग वाहन में परिवहन हेतु ट्रांसपोर्ट पर 30 कट्टे पॉलिथीन के जब्त किए।

जानकारी लेने पर यह माल गुजरात से भोपाल भेजा जा रहा था जो किसी पूनम इंटरप्राइजेज का था मौके पर व्यापारी को बुलाया कार्रवाई की गई। 30 कट्टे प्लास्टिक कैरी बैग के जप्त कर ₹50000 का सपोर्ट फाइन किया गया। कारवाही में जोन 18 के सहायक सीएसआई मनीष यादव तथा जोन 13 के सहायक सीएसआई कौशल करोसिया तथा दरोगा आनंद खोड़े जी भी कार्रवाई में मौजूद रहे तथा उक्त कार्रवाई की जानकारी निगम कंट्रोल को दी गई कैरी बैग जप्त कर टीचिंग ग्राउंड पहुंचाया।