इंदौर संभाग के अधीन जिलों में आवश्यकता अनुसार बांटे गए 1,728 रेमडेसिवीर इंजेक्शन

Share on:

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में शुक्रवार को मध्य प्रदेश को जाइडस हेल्थकेयर लिमिटेड से 15 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की बड़ी खेप प्राप्त हुई। इस खेप में इंदौर को 69 रेमडेसिवीर के बॉक्स मिले जिनमें से 37 इंदौर स्वास्थ्य विभाग को अलॉट किए गए। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ अशोक डगरिया ने बताया है कि संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में उक्त 37 बॉक्स मे से 36 बॉक्स इंदौर संभाग के अधीन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यकता अनुसार वितरित किए गए हैं।

इंदौर के अनुबंधित एवं गैर अनुबंधित प्राइवेट हॉस्पिटलों को 16 बॉक्स,महू के सिविल एवं मिलिट्री हॉस्पिटल को दो बॉक्स, धार जिले को पांच बॉक्स झाबुआ एवं खरगोन जिले को तीन-तीन बॉक्स, बड़वानी जिले को चार बॉक्स, बुरहानपुर जिले को दो बॉक्स तथा आलीराजपुर को एक बॉक्स दिया गया है। इस तरह कुल एक हजार 728 रेमडेसिवीर इंजेक्शन संभाग के विभिन्न जिलों को आवंटित किये गए हैं।