वोटिंग के बाद स्याही वाली उंगली से दिल्ली में रेस्टाॅरेंट से लेकर रैपिडो की फ्री राइड, जानें कहां – कहां मिलेगा डिस्काउंट

Share on:

25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत वोटिंग होनी है। वोटिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस बीच कई माॅल, रेस्टाॅरेंट और फूड कंपनियों ने डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है।

इसके अलावा वोटिंग बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग भी कई कदम उठा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वोटर्स के लिए फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने 50 प्रतिशत डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार वोट डालने के बाद 25 मई को दिल्ली में अंगुली पर लगाई जाने वाली स्याही को दिखा कर मिनिस्ट्री ऑफ बीयर, द दारजी बार एंड चिकन, चिडो, ब्रूओकेट, ब्रूअरी स्काई बार एंड चिकन, वियतनोम और अन्य रेस्टाॅरेंट में अपने डाइन इन बिल पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ले सकते हैं।