अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर केन्द्रीय संग्रहालय सहित लालबाग में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनियां

Shivani Rathore
Published on:

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

इंदौर 18 मई 2024। इंदौर में आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया गया। शहर के केन्द्रीय संग्रहालय सहित लालबाग में मध्यप्रदेश के ज्ञात-अज्ञात स्मारकों के छायाचित्र की प्रदर्शनियां लगाई गईं। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने केन्द्रीय संग्रहालय में छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में लगभग 45 छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त बसंत ऋतु के अवसर पर आदिवासी बहुल प्रदेश के कुछ भागों में परम्परागत भगोरिया का आयोजन किया किया जाता है, इससे संबंधित छायाचित्र तथा इंदौर शहर पर रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली परम्परागत गैर के भी चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. एस.के. भट्ट, डॉ. मेजर गुप्ता, श्री गिरीश शर्मा, श्री टी.के. जैन वेद, प्रोफेसर पाटीदार सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उप संचालक पुरातत्व श्री प्रकाश परांजपे ने बताया कि प्रदर्शनी आज दर्शकों के लिए नि:शुल्क थी तथा आज लगभग सवा 600 दर्शकों ने संग्रहालय देखा।

लालबाग पैलेस में लगी होलकर सुबेदार तथा राजाओं पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर राज्य संरक्षित स्मारक लालबाग पैलेस में होलकर सुबेदार तथा राजाओं पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें होलकर वंश के सभी सूबेदार तथा राजाओं के चित्र, उनके द्वारा किये गये कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए स्थायी रूप से रहेगी। संग्रहालय दिवस के अवसर पर लालबाग में भी आज दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क था तथा दिन भर में लगभग साढ़े 1300 दर्शकों ने लालबाग पैलेस नि:शुल्क देखा।

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर आज राज्य संरक्षित स्मारक राजवाड़ा पैलेस में दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क था। आज लगभग सवा 1700 दर्शकों ने स्मारक देखा।