अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा, नई दिल्ली का वार्षिक समारोह इंदौर में हो रहा है। यह कार्यक्रम 19 मई को होने जा रहा है। इंदौर की सिंधू मुहिंजी जीजल संस्था के सहयोग से अभिनव कला समाज गांधी जो परिसर स्थित स्टेट प्रेस क्लब में दोपहर 2:00 बजे से कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी।
सांसद श्री शंकर लालवानी और क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह से इंदौर सिंधी साहित्य और संस्कृति के राष्ट्रीय नक्शे पर जगह बनाएगा। साहित्य,रंगमंच, चित्रकला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाली दस सिंधी भाषी विभूतियों को सुहिणा समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी सभा के युवा अध्यक्ष सचिव श्री अशोक मनवाणी ने दी। यह निरंतर दूसरा वर्ष है जब कार्यक्रम मध्य प्रदेश में हो रहा है। पूर्व वर्षों में यह कार्यक्रम मुंबई, दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद जैसे बड़े नगरों में ही होते रहे हैं। इस वर्ष साहित्य सभा ने नई श्रेणी सोशल मीडिया में भी अवार्ड देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश को इस वर्ष कुल 4 अवार्ड प्राप्त हो रहे हैं। गत वर्ष भी मध्य प्रदेश ने तीन अवार्ड प्राप्त किए थे। सिंधी साहित्य, पत्रकारिता ,मूर्ति कला, चित्रकला, संगीत ,गायन और नाटक के क्षेत्र में अनूठे कामों के लिए सभा सिंधी भाषी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक पुरस्कार प्रदान करती है।
इंदौर में इस वर्ष पुरस्कार समारोह के साथ सिंधी लोक कथा गायन शैली “भगत” के सिंगर डांसर आर्टिस्ट लवि कमल भगत ,अजमेर की प्रस्तुति के साथ ही सिंधी हास्य नाटक मोबाइल की मार का मंचन इंदौर के नमोश तलरेजा और विनीता मोटलानी की ड्रामा टीम करेगी।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी का होगा सम्मान
कहते हैं राष्ट्र को गौरव दिलवाने वाले हमारे खिलाड़ियों का सम्मान जीवन भर होना चाहिए। यदि वर्ल्ड क्रिकेट में 35 वर्ष में डेब्यू मैच में 16 विकेट लेने का रिकॉर्ड किफायती गेंदबाजी के साथ किसी ने बनाया है तो वे हैं मूलतः गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी और युवावस्था से इंदौर को कर्मभूमि बनाने वाले वरिष्ठ क्रिकेट कोच और पूर्व इंडियन क्रिकेटर श्री नरेंद्र दीपचंद हिरवानी। वे समाज के मंच पर कम जाते हैं लेकिन इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा मिलेगी। भोपाल की सिंधु दर्पण संस्था भी नरेंद्र जी को अभिनंदन पत्र प्रदान करेगी।