इंदौर नगर निगम कर्मचारी के लिए वर्दी जैसा ड्रेस कोड लागु, विपक्ष ने कहा- ‘लोगो को डराने की कोशिश…’

srashti
Published on:

इंदौर नगर निगम ने रिमूवल गैंग के लिए आर्मी कमांडो जैसी वर्दी का ड्रेस कोड लागू किया है। निगम के कर्मचारियों को सेना जैसी ड्रेस पहनने पर विपक्षी पार्टियों द्वारा इसे सेना का अपमान बताया जा रहा है साथ ही यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि आम लोगों में डर फैलाने की कोशिश की जा रही है।

मेयर ने क्या कहा?

इंदौर मेयर द्वारा कहा गया कि इस सेना जैसे रंग का ड्रेस पहनें कोई अपराध नहीं है। नगर आयुक्त ने इस मामले में कहा है कि अगर इस मामले को लेकर कोई शिकायत आती है तो मामले को देख जायेगा।

रिमूवल गैंग क्या काम करती है?

रिमूवल गैंग अवैध कब्जे वाले स्थान से अतिक्रमण को हटाती है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में यह कार्रवाई होती है और विवाद की स्थिति बनती है। निगम कर्मचारीयो की वर्तमान में सामान्य ड्रेस कोड है। उनका तर्क है कि रिमूवल कार्रवाई से नाराज कुछ नागरिक मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगते हैं।

इस नए ड्रेस कोड से इस प्रकार की असामन्य स्थिति से बचा जा सकेगा और निगम कर्मचारी भी अभद्रता नहीं कर सकेंगे। यह ड्रेस कोड एक तौर पर पहचान के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा का कहना है कि यातायात सुधार, अतिक्रमण और अन्य कार्रवाई के दौरान विवाद होते रहते हैं। ड्रेस कोड बनाकर इससे बचा जा सकता है।