नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है, जहां मंगलवार दोपहर यानी आज ITO इलाके में स्थित आयकर भवन में भयानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदना पड़ा।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर 21 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। फ़िलहाल आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। दमकल विभाग का कहना है कि, आग की सूचना उन्हें दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर मिली थी। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया।
कर्मियों की जान बची:
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, कुछ कर्मचारी आग में फंस गए थे, जिन्हें हाइड्रोलिक मशीन की मदद से बाहर निकाला गया।
बड़ी क्षति का अनुमान:
आग से भवन को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से कई दस्तावेज और फर्नीचर जलकर खाक हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।