मध्यप्रदेश में 3 बजे तक हुआ 59.63% मतदान, सबसे अधिक देवास तो, वहीं सबसे कम इंदौर में हुई वोटिंग

Srashti Bisen
Published:
मध्यप्रदेश में 3 बजे तक हुआ 59.63% मतदान, सबसे अधिक देवास तो, वहीं सबसे कम इंदौर में हुई वोटिंग

आज लोकसभा चुनाव का चौथा चरण जारी है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर मतदान समाप्त हो जायेगा। मध्य प्रदेश में 8 सीटों पर मतदान जारी है। मध्यप्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 59.63 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी है। वही मध्यप्रदेश में हो रही सभी सीटों पर मतदान में देवास सीट वोटिंग रपतार में सबसे आगे है। वही सबसे कम मतदान इंदौर में दर्ज किया गया। इंदौर में कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मौजूद नहीं होने के कारण यहां सबसे कम मतदान होने की आशंका है।

मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 15:00 बजे तक मतदान

देवास – 63.08
धार – 60.18
इंदौर – 48.04
खंडवा – 59.87
खरगौन – 63.84
मंदसौर – 61.58
रतलाम – 62.78
उज्जैन – 60.83