भोपाल : एक अज्ञात व्यक्ति ने रविवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट सहित देश के 9 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी भरे ईमेल के बाद हड़कंप मच गया है और सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि, रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम रखे जाने की बात कही गई थी। ईमेल में एक संदिग्ध समूह का भी नाम लिखा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
इस धमकी के बाद सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीआईएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है और गांधीनगर थाने को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी मिलकर धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं और ईमेल की सत्यता की जांच कर रहे हैं।
इन एयरपोर्ट को भी मिला खतरा:
भोपाल के अलावा, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले हैं।