लोकसभा निर्वाचन – कौन कहां वोट डालेगा

Share on:

इंदौर के कमिश्नर श्री दीपक सिंह सुबह 10 बजे खंडवा रोड में Queens कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने जाएंगे।

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी धर्मपत्नी श्रीमती आशा विजयवर्गीय, विधायक श्री रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय के साथ सुबह 8:30 बजे बूथ क्रमांक 258, माँ कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय चिंतामन गणेश मंदिर के पास, तीन पुलिया पर मतदान करेंगे।

मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट सुबह 7 बजे ग्रीन हाई सेकेंडरी स्कूल, अग्रवाल नगर में अपना मतदान करेंगे।

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी, बूथ नंबर- 188, आदर्श मतदान केंद्र, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, ओल्ड पलासिया पर मतदान करेंगे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सुबह 8 बजे बूथ क्रमांक 113, ग्लोबल हाई स्कूल, सुदामा नगर पर परिजनों सहित मतदान करेंगे।

भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे सुबह 7 बजे न्यू पलासिया स्थित जैन दिवाकर विद्यालय के बूथ क्रमांक 205 पर मतदान करेंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा सुबह 7 बजे देपालपुर के बूथ क्रमांक 84, देपालपुर हायर सेकेंडरी, विद्यालय पर मतदान करेंगे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक श्री राकेश गोलू शुक्ला सुबह 7:30 बजे बूथ क्रमांक 75 बाणगंगा स्थित सरकारी स्कूल, बाणगंगा मेन रोड, कुम्हारखाड़ी के पास अपना मतदान करेंगे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ सुबह 8 बजे बूथ क्रमांक 21, परशुराम धर्मशाला, लोधीपुरा गली नंबर 2 के मतदान केंद्र पर मतदान करेगी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 विधायक श्री महेंद्र हार्डिया सुबह 7 बजे नवलखा चौराहे स्थित शासकीय कन्या विद्यालय शंकारबाग के पास अपना मत डालेंगे।

राऊ विधायक श्री मधु वर्मा सुबह 7:30 बजे, बूथ क्रमांक 62, माता गुजरी कॉलेज, भोलाराम उस्ताद मार्ग मेनरोड पर मतदान करेंगे।

देपालपुर विधायक श्री मनोज पटेल सुबह 8 बजे, बूथ क्रमांक 57, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, पिपल्याराव कमरा नंबर 3 में मतदान करेंगे।

महू विधायक सुश्री उषा ठाकुर सुबह 7 बजे, बूथ क्रमांक 30, शासकीय विद्यालय, संगम नगर में मतदान करेंगी।

ध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा जी कल प्रातः 10 बजे गणेशविद्यया मंदिर क्र 207 पलसीकर कॉलोनी मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे।