रतलाम : बदलते परिवेश के साथ ही मेडिकल साइंस भी खूब तरक्की कर रहा है। लगातार उपचार की नई विधियों की खोज की जा रही है। रतलाम के होटल बालाजी सेंट्रल में गुरुवार 09 मई 2024 को आर्थोपेडिक सर्जन्स के लिए एक सीएमई (कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) का आयोजन किया जाएगा।
आईएमए रतलाम और डिपार्टमेंट ऑफ़ आर्थोपेडिक्स मेडिकेयर हॉस्पिटल इंदौर के द्वारा आयोजित इस सीएमई में रतलाम और इसके आसपास के आर्थोपेडिक सर्जन, प्रेक्टिशनर एवं विषय में रूचि रखने वाले लोग भाग लेंगे और हड्डियों से जुड़ी बीमारियों के इलाज की नई तकनीकों पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम में हैण्ड एंड माइक्रो वैस्कुलर सर्जन डॉ नीरज बलेचा द्वारा फिंगरटिप इंज्यूरी, फूट एंड एंकल सर्जन डॉ विशाल यादव द्वारा अंगूठे में लगने वाली चोटों, घुटने पर लगने वाली चोट और इन उपचारों में होने वाले नए एडवांसमेंट जैसे विषयों पर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. हेमंत मंडोवरा द्वारा चर्चा की जाएगी। इन सत्रों में विशेषज्ञ वक्ता हड्डियों से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी देंगे।