Bhopal News : अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सुहिणा सिंधी इंदौर में रविवार,19 मई को होने जा रहा है। पहली बार इंदौर को इस तरह के आयोजन का गौरव मिल रहा है। यह कार्यक्रम स्टेट प्रेस क्लब अभिनव कला समाज,गांधी हॉल में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी और विशेष अतिथि क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी और प्रख्यात अभिनेत्री स्व शीला रामानी के चिरंजीव जाल कावसजी होंगे।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सभा का वार्षिक समारोह सुहिणा सिंधी भोपाल में गत वर्ष अक्टूबर माह में हुआ था। यह निरंतर दूसरा वर्ष है जब इस अखिल भारतीय संस्था का कार्यक्रम मध्य प्रदेश में हो रहा है। सभा के अध्यक्ष ,स्वतंत्रता सेनानी श्री शंभू जयसिंघाणी (96 वर्ष) ने गूगल मीट के माध्यम से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। कार्यक्रम संयोजक किशोर कोडवानी ने इंदौर में एक बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर सभा पदाधिकारियों और नाट्य कर्मियों से बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा प्रतिवर्ष सिंधी साहित्य, नृत्यकला, मूर्ति कला, चित्रकला, पत्रकारिता ,रंगमंच और सिंधी संगीत के क्षेत्र में कार्य करने वाली उत्कृष्ट विभूतियों को समारोह पूर्वक सम्मानित करती है। इसके अंतर्गत करीब 5 लाख रुपए राशि के पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। इसके साथ ही लुप्त हो रही सिंधी लोक कला भगत गायन शैली भगत का आयोजन भी होता है। सिंधी नाटकों और सिंधी गीत संगीत का कार्यक्रम भी प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
इस वर्ष इंदौर की संस्था सिंधू मुहिंजी जीजल के सहयोग से कार्यक्रम हो रहा है। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक किशोर कोडवानी ने दी। उन्होंने बताया कि सुहिणा सिंधी समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कारों के वितरण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके अंतर्गत सिंधी नाटक मोबाइल की मार के मंचन और सिंधी भगत की प्रस्तुति देखने के लिए इंदौर के कला प्रेमियों में काफी जिज्ञासा है। सिंधी नाटक का मंचन विनीता मोटलानी और नमोश तलरेजा के निर्देशन में होगा। सिंधी भगत की प्रस्तुति लवि कमल भगत करेंगे।
इन विभूतियों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान
1. बेमिसाल साहित्य संवर्धन कार्य के लिए श्रीमती रश्मि रामानी इंदौर
2.मूर्ति कला और चित्रकला में अद्वितीय योगदान के लिए महेंद्र कोडवानी इंदौर
3.सिंधी सोशल मीडिया में विशेष भूमिका के लिए अशोक छाबड़िया, भोपाल
4. प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुति कला में प्रेरणा और काव्या नावानी नई दिल्ली
5. पारंपरिक सिंधी भगत की शानदार पेशकश के लिए श्री लवि कमल भगत, अजमेर (राजस्थान) को
फनकार अवार्ड दिया जाएगा।
6.साहित्य के प्रतिष्ठत अवार्ड के लिए मूर्धन्य साहित्यकार प्रो अर्जुन चावला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
7.अदीब अवार्ड से कयो फिल्मों और नाटकों के लेखक मुरलीधर बलवानी ,भोपाल को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके अलावा गत वर्ष के पुरस्कार समारोह में दो वरिष्ठ लेखक उपस्थित नहीं हो सके थे ,वे भी इंदौर में ही इस वर्ष सम्मान प्राप्त करेंगे। इनमें श्री हीरो ठाकुर नई दिल्ली और श्री भोजराज खेमानी मुंबई शामिल हैं।
सभा द्वारा दिया जाने वाला प्रत्येक पुरस्कार 50-50 हजार रुपए की राशि का है। आगामी 19 मई को स्टेट प्रेस क्लब अभिनव कला समाज ,गांधी हाल परिसर इंदौर में दोपहर 2:00 से कार्यक्रम प्रारंभ होगा।