Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा फल बाग ए बी रोड, चमेली देवी स्कूल, कैसर बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास मतदान केंद्र, सफ़ाई,रीजनल पार्क स्थित कंपोजिट प्लांट एवं वाटर रिचार्जिंग स्थल का निरीक्षण किया गया। आयुक्त वर्मा द्वारा रीजनल पार्क स्थित कंपोजिट प्लांट का निरीक्षण किया गया तथा ग्रीन वेस्ट से खाद बनाने के प्लांट में निरीक्षण के दौरान खाद की क्वालिटी अच्छी नहीं होने से उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा नागरिक एवं उपभोक्ताओं से अपील की पॉलिथीन की जगह कपड़े के झोले का उपयोग करें
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा पॉलिथीन उपयोग को रोकने के लिए प्लास्टिक मुक्त शहर के अंतर्गत नगर निगम इंदौर , टीम बेसिक्स के माध्यम से झोन 13 वार्ड 78 में एशिया की सबसे बड़ी चौईथराम सब्जी मंडी में “मैं हूं झोलाधारी इंदौरी” अभियान का आयोजन किया गया।
जिमसें मंडी में आये नागरीको को कपड़े झोला वितरण किया वितरित किये गए झोले 3 आर सेंटर से प्राप्त कपड़ो को पुनः उपयोग कर झोले बनाये गए व यह झोले सभी व्यापारियों व ग्राहकों को वितरित किया गया तथा समझाया गया कि कोई भी पोलोथिन का उपयोग नही करे साथ ही पोलोथिन मुक्त इंदौर बनाने में योगदान करेंगे एव शपथ दिलाई गई। आयुक्त द्वारा नागरिक एवं उपभोक्ताओं से अपील की पॉलिथीन की जगह कपड़े के झोले का उपयोग करें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा , डी आर लोधी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय,जोनल अधिकारी नागेंद्र सिंह भदोरिया , अन्य निगम अधिकारियों के साथ मंडी अध्यक्ष तोमर, एनजीओ प्रमुख विकेंद सिंह, कमलेश अन्य मंडी के सदस्य उपस्थित रहे।