प्लास्टिक के खिलाफ अभियान जारी, केरीबेग के 100 कट्टे-5 कार्टुन चम्मच जब्त कर किया 1 लाख का स्पॉट फाईन

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अमानक प्रतिबंधित प्लास्टिक केरीबेग से मुक्त बनाने के उदेश्य से समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को चालानी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में आज स्वास्थ्य कन्ट्रोल प्रभारी अनिल सिरसिया के निर्देशन में झोन क्रमांक 13 में महुरानी लोजिस्टीक्स 184/4 ट्रांसपोर्ट नगर में 30 कि.ग्राम के 100 कटटे पॉलिथिन एवं प्लास्टिक चम्मच के 5 कार्टुन जब्त कर रूपये 1 लाख की चालानी कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य कन्ट्रोल रूप के अनिल सिरसिया द्वारा प्रातकाल ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महुरानी लोगिस्टिक ट्रांसपोर्ट की रेकी की गई तथा दोपहर में 12 बजे जब ट्रांसपोर्ट संचालक द्वारा गोडाउन खोला गया तो निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वहां से प्रतिबंधित अमानक स्तर की पोलिथिन के 30 कि.ग्रा के 100 कटटे एवं प्लास्टिक चम्मच के 05 कार्टुन पाये जाने पर उक्त सामग्री जब्त कर, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महुरानी लोगिस्टिक ट्रांसपोटरूपये 1 लाख का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई। कार्यवाही के दौरान अनिल सिरसिया, झोन 13 स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराडे, सीएसआई मांडेकर, सहायक सीएसआई करतार सिंह, एनजीओ संस्था बेसिक्स के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।