इकाना में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनी

Shivani Rathore
Published on:

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से है। IPL 2024 के इस 54वें मुकाबले में आज कोलकाता की टीम ने इतिहास रच दिया है। दरअसल टॉस हार कर कोलकाता की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी मगर उन्होंने 20 ओवर में 235 रन बना दिए। ऐसा कर के कोलकाता नाइटराइडर्स ने इतिहास रच दिया। इकाना स्टेडियम में कोलकाता ऐसी पहली टीम है जिसने 200 से ज्यादा रन बना दिए। इससे पहले लखनऊ की टीम ने ही अपने इस होम ग्राउंड में 199 रन बना कर रिकॉर्ड बनाया था मगर अब वह रिकॉर्ड टूट गया है।