MP Politics : मध्यप्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. चुनावी प्रचार भी थम चुका है, लेकिन जिस तरह से आए दिन कांग्रेस पार्टी को बड़े झटके लग रहे हैं उस तरह भारतीय जनता पार्टी की भी परेशानी कुछ काम नहीं हैं. बता दें कि इंदौर की सियासत में काफी उथल-पुथल मची हुई है. आखिरी समय पर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद से पार्टी के कई बड़े नेता और इंदौर की जनता नाराज नजर आ रहे हैं.
अब इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि एमपी के करणी सेना बीजेपी का विरोध करने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भिंड-मुरैना दौरे पर आए हैं। बीते दिनोंम पुरुषोत्तम रुपाला ने राजपूतों को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर करणी सेना ने पूरे देशभर में बीजेपी का विरोध किया था।
करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ वोट डालने की शपथ ली। उन्होंने भारत सिंह कुशवाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के चकरामपुर में कुशवाह समाज के लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते भदौरिया परिवार के नरसंहार में कुशवाह समाज का साथ दिया था।
इसी के चलते करणी सेना राजपूतों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करेगी। वहीं भिंड लोकसभा सीट से फूल सिंह बरैया पर भी राजपूत महिलाओं के खिलाफ गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए, वोट करने की बात कही।
करणी सेना के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विधनासभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बीजेपी ने अन्याय किया है। उन्हें केंद्र के मंत्री पद से हटाकर एक विधायक बनाकर छोड़ दिया। जबकि उन्हें एमपी का सीएम होना चाहिए था। राजपूत समाज को वादा किया गया था कि नरेंद्र सिंह तोमर ही सीएम बनेंगे, लेकिन बीजेपी ने राजपूत समाज के पीठ में खंजर घोपने का काम किया है।