प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: May 1, 2024
MP Weather Update

MP weather Alert: मध्यप्रदेश के मौसम की स्थिति विविध रूप से परिवर्तित हो रही है। एक क्षण में बारिश, तो दूसरे क्षण में धूप और उमस की चपेट में आने के कारण, लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अभी और दो दिन तक मौसम की हालत ऐसी ही रहने की संभावना है। कुछ जिलों में आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना है। चक्रवात और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से 30 अप्रैल से 5 मई तक प्रदेश में बादल, बारिश और तीव्र पवन चलने की आशा जताई गई है। इसके परिणामस्वरूप, 17 जिलों में बारिश और आंधी के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, और शहडोल संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

खास तौर पर, शहडोल, सतना, भिंड, रीवा, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, उमरिया, ग्वालियर, मुरैना, मउगंज, डिंडौरी, दतिया, मैहर, निवाड़ी, कटनी, हरदा, मंडला, झाबुआ, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, पांढुर्णा, पन्ना, रायसेन, सागर, सिवनी, श्योपुर कला, शिवपुरी, गुना, और छिंदवाड़ा जिलों में भी वर्षा के अतिरिक्त तूफान और तेज हवा चलने की आशंका भी जताई गई है। प्रदेश में पूरे मई के महीने तक इसी तरह की मौसमी एक्टिविटी देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग के द्वारा जारी अनुमान में बताया गया हैं कि, वर्तमान में छह मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), चक्रवातीय परिसंचरण, और ट्रफ लाइन के चलते प्रदेश में वर्षा का क्रम देखने को मिल सकता है। अलावा, चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के असर से, बादल, बारिश, और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इस प्रकार, एक साथ 6 मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिससे हवाओं के साथ अरब सागर से दवाब आ रहा है और मौसम के हाव भाव में काफी हद तक बदलाव देखा जा रहा है।