OMG! बड़वानी के इस स्कूल के 85 छात्रों ने दी 12वीं की परीक्षा, सभी हुए फेल, जानिए पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

बड़वानी : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले के खेतिया क्षेत्र में स्थित महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे दूरस्थ गांव मलफा के सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं।

यह मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। उनका आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को ठीक से पढ़ाई नहीं कराई, जिसके कारण यह परिणाम हुआ। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से शिकायत करते हुए पूरे स्टाफ के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।

उनका कहना है कि स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई नहीं होती है और शिक्षक अक्सर गैरहाजिर रहते हैं। बता दें कि स्कूल में कक्षा 12वीं में कला और विज्ञान संकाय में दर्ज 89 में से 85 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी अनुत्तीर्ण रहे।

अभिभावक रविंद्र पाटील एवं जितेंद्र पाटिल का कहना है कि हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं, पर पढ़ाई नहीं होती है। शिक्षक हर दिन कोई बहाना ढूंढते हैं। कभी कहते हैं बीमार हैं, कभी चश्मा भूल गए, कभी सिर दर्द है। इससे हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।

पुनर्मूल्यांकन का आवेदन देंगे
इस मामले में स्कूल के प्राचार्य आलोक सिसोदिया का कहना है कि ऐसे परिणाम क्यों आए, हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं। वहीं स्कूल के कक्षा 12वीं के रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए माध्ममिक शिक्षा मंडल को आवेदन भेजेंगे।