MP Board 10th Result 2024: मंडला की अनुष्का अग्रवाल 99 प्रतिशत के साथ बनीं टॉपर, यहां देखें टापर्स की लिस्ट

Deepak Meena
Published:

भोपाल : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बता दें कि, चुनाव के चलते इस बार परिणाम पहले आ गए है, लेकिन इस बार भी रिजल्ट अच्छा रहा है।

10वीं बोर्ड परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 495 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर कटनी की रेखा रेबारी, आगर मालवा की इश्मिता तोमर और रीवा की स्नेहा पटेल हैं, जिन्होंने 493 अंक प्राप्त किए हैं। सतना के सौरभ सिंह 492 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं।

चौथे स्थान पर रीवा की सौम्या सिंह, विदिशा की जोयल रघुवंशी, जबलपुर की अंकिता उमरलिया और मंडला की खुशबू कुमारी हैं, जिन्होंने 491 अंक प्राप्त किए हैं।

यहाँ देखें टॉपर की लिस्ट

MP Board 10th Result 2024: मंडला की अनुष्का अग्रवाल 99 प्रतिशत के साथ बनीं टॉपर, यहां देखें टापर्स की लिस्ट