24 अप्रैल को MP दौरे पर PM मोदी, तीन कार्यक्रम में होंगे शामिल, सागर और हरदा में करेंगे जनसभा, भोपाल में रोड शो

Meghraj Chouhan
Published:

देश में अब सभी को लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर का इंतज़ार है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दौरे पर है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीएम एक ही दिन में तीन लोकसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 24 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे सागर पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।

सागर के बाद प्रधानमंत्री मोदी बैतूल पहुंचेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे भोपाल में रोड शो करेंगे। सागर के बाद पीएम मोदी हरदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जो बैतूल लोकसभा क्षेत्र में आता है। पीएम मोदी हरदा के अबगांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। हरदा जिले की दो विधानसभाओं पर कांग्रेस का कब्जा है।

राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। मप्र बीजेपी ने रोड शो के लिए दो-तीन प्रस्ताव केंद्रीय कार्यालय को भेजे हैं। एसपीजी से अनुमति मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 24 अप्रैल को पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का सुपरविजन एडीजी चंचल शेखर और 30 आईपीएस अधिकारियों को सौंपा गया है।