मतदान के लिए कलाकारों ने 110 फीट से अधिक कैनवास पर उकेरे कलर और किया नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित
इंदौर दिनांक 20 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह एवं आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार आज इंदौर शहर में आगामी लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत पलासिया चौराहा सेल्फी पॉइंट पर ओपन एयर वोटिंग कैनवास कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर अपर आयुक्त एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी श्री दिव्याक सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, बड़ी संख्या में कलाकार एवं अन्य उपस्थित थे।
अपर आयुक्त एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी श्री दिव्यांक सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत दिनांक 13 मई को मतदान दिवस पर इंदौर शहर की अधिक से अधिक सहभागिता रहे इस हेतु जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया जा रहे हैं इसी क्रम में आज पलासिया चौराहा सेल्फी पॉइंट पर 110 फीट से अधिक कैनवास पर शहर के विभिन्न कलाकारों एवं नागरिकों द्वारा मतदान के लिए रंगों को उकेरा एवं मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही ओपन एयर वोटिंग कैनवस कार्यक्रम में नागरिकों को मतदान दिवस को उत्साह के रूप में मनाने के लिए भी प्रेरित करते हुए मतदान की शपथ ली गई।












