शुक्रवार को IPL 2024 के 34वें मैच में लखनऊ का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह भिड़ंत होगी। चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस मैच से पहले दीपक चाहर की इंजरी पर मीडिया के सामने अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक़्त चाहर अपना रिहैब अच्छे से कर रहे हैं और वे मेडिकल टीम की देख – रेख में हैं। आगे उन्होंने यह भी कहा की उनकी चोट मामूली थी तो चिंता की कोई बात नही है, और अभी तक इस सीजन में चाहर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है इसलिए उनके इंजरी से ठीक होने में उन्हें अभी थोड़ा समय देने का विकल्प चुना गया है। उनकी जगह टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर मैदान में दिखाई देंगे।
क्रिकेटस्पोर्ट्स

स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया दीपक चाहर की चोट पर अपडेट, जानिए कब करेंगे वापसी

By Shivani RathorePublished On: April 18, 2024
