इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र हुए दाखिल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 18, 2024

Indore News : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिये आज कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर आशीष सिंह ने अधिसूचना जारी की। आज से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहले दिन आज दो उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।


आज परमानंद तोलानी (निर्दलीय) तथा अजीत सिंह पिता निहाल सिंह सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ‍ इंडिया (कम्यूनिस्ट) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल (गुरूवार) रहेगी। प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

रविवार 21 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को होगा। अभ्यर्थी 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिले में 13 मई (सोमवार) को मतदान होगा और 4 जून (मंगलवार) को मतगणना होगी।