राहुल गांधी आज वायनाड और कोझिकोड में करेंगे चुनावी रैली, एक हफ्ते तक केरल के दौरे पर रहेंगे

Meghraj
Published on:

देश में चुनावी जंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही पहले चरण में मात्र 5 दिन शेष है। जिसके चलते सभी नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच आज रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के दौरे पर रहेंगे। वे एक हफ्ते तक केरल के दौरे पर रहेंगे।

राहुल गांधी आज सुबह वायनाड में जनसभा करेंगे। वह 25 मार्च को उत्तरी कोझिकोड में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की रैली को संबोधित करेंगे। 16 अप्रैल को वह वायनाड में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। फिर 18 अप्रैल को वह कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में बैठकों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे सभी कांग्रेस कैंडिडेट के लिए प्रचार करेंगे।

राहुल गांधी अगले हफ्ते यानी 22 अप्रैल को त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा जिलों में रैलियों और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में वायनाड से नामांकन दाखिल किया था और एक रोड शो किया था। इसके साथ विपक्षी दल I.N.D.I.A ब्लॉक की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने राहुल की संसदीय सीट वायनाड से अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। पार्टी ने एनी राजा को टिकट दिया है।