छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, बोले- ‘भूपेश बघेल कभी सच नहीं बोलते’, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

Meghraj
Published on:

देश में चुनावी माहौल है। राष्ट्रीय पार्टियों के सभी वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। आज गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर है।

अमित शाह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे है। चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि आज मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में कुछ कहना चाहता हूं। अगर भूपेश कह रहे हैं कि आज सोमवार है तो समझ लीजिये कि आज रविवार है। वे कभी सच नहीं बोलते। उन्होंने गंगाजल को छूकर कहा था कि शराबबंदी करेंगे, लेकिन उन्होंने शराब की नदियां बहा दीं।

उन्होंने आगे कहा कि महादेव ऐप के जरिए भ्रष्टाचार किया गया। जिन उद्योगों की बात की गई थी, उन्हें नहीं खोला गया। माताओं-बहनों को 5 हजार रुपये देने का वादा किया था, जो नहीं दिया। कांग्रेस ने 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला जैसे कई घोटाले किए, लेकिन भगवान के नाम पर कोई घोटाला नहीं हुआ, उस कमी को भूपेश बघेल ने महादेव ऐप के नाम पर पूरा किया।