इंदौर: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 5 पटवारी सहित 1 आरआई को किया निलंबित

ravigoswami
Published on:

इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां अनैतिक कारणों के चलते 5 पटवारियों सहित 1 आरआई को सस्पेंड कर दिया है। जिनमें से मल्हारगंज की पटवारी रोशिता तिवारी ,हरीश शर्मा को भूअभिलेखा में अटैच किया है। तो वहीं बिचौली हप्सी के पटवारी ओम परवार को हातोद में, प्रभुदयाल मुकाती को जूनी इंदौर से महू, नीतेश राणा को राऊ से देपालपुर अटैच किया गया है। साथ आरआई सुबोध टैनी को नीलंबित किया गया है।