BJP ने ‘मोदी की गारंटी’ नाम से घोषणा पत्र किया जारी, गरीब, युवा और मध्यम वर्ग से किए बड़े वादे

Meghraj
Published on:

देश में 19 अप्रैल से पहले चरण का चुनाव होना है। जिसके चलते ज्यादातर पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए है। इसी बीच आज रविवार को देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। भाजपा ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। इसके साथ ही इसे मोदी की गारंटी भी कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री ने विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों के लोगों को मंच पर बुलाया और संकल्प पत्र की पहली प्रति सौंपी।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बहुत शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नए साल का उत्साह है। चाहे बंगाल में वैशाख हो, असम में बिहू हो, ओडिशा में पना संक्रांति हो, केरल में बिशु हो, तमिलनाडु में नया साल पुथंडू हो। हर जगह खुशी का दौर है। नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं। मां कात्यायनी ने अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किया हुआ है। ये संयोग भी बड़ा वरदान है। सोने पर सुहागा ये कि आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती भी है।

बीजेपी के पांच बड़े वादे:

1. गरीबों के लिए 2029 तक मुफ्त राशन योजना देने का वादा।

2. मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपये होगी।

3. आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का वादा।

4. एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू की जाएगी।

5. जन औषधि केंद्रों का विस्तार करेंगे।

संकल्प समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणा पत्र, हमने हर वादा पूरा किया है। 2014 में मैं पार्टी का अध्यक्ष था। समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी जी थे। मोदी जी ने कहा था कि जो भी वादे करें, उन्हें पूरा करें।