‘वे हमारे दिल के टुकड़े, यही दुआ करेंगे कि जहां रहें, खुश रहें’ कांग्रेस छोड़ने वालों पर बोले कमलनाथ

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 12, 2024

देश में चुनावी बिगुल बज चूका है। इसी बीच लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे है। देश में सबसे अधिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ बीजेपी का हाथ थामा है। प्रदेश में भी पहले चरण में चुनाव होने है और प्रदेश की सबसे चर्चित सीट है, छिंदवाड़ा।


‘छिंदवाड़ा मेरा परिवार है’

यहां से पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे और कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुल नाथ चुनाव लड़ रहे हैं। छिंदवाड़ा में भी पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है, इसीलिए कांग्रेस की तैयारियां जोरो-शोरो पर है। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि छिंदवाड़ा मेरा परिवार है। वहां से मेरा 45 साल पुराना रिश्ता है। मेरा पूरा जीवन जनता के विकास और सेवा के लिए समर्पित है।

‘वे सभी हमारे दिल के करीब’

उन्होंने कहा कि मैंने जनता से कहा है कि आखिरी सांस तक सेवा करूंगा, इसीलिए चुनाव तक छिंदवाड़ा से बाहर नहीं जा रहा हूं, लेकिन बीजेपी को देख लीजिए। खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल समेत सैकड़ों दिग्गज वहां मौजूद हैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर कहा कि वे सभी हमारे दिल के करीब थे। या यूँ कहें कि वे कलेजे के टुकड़े थे। हमने उन्हें अपने खून से सींचा है। हम तो यही दुआ करेंगे कि वो जहां भी रहें खुश रहें।