आने वाले वर्षों में इंदौर विश्व पटल में हर रूप में मजबूत होगा – शंकर लालवानी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 1, 2024

इंदौर : विधानसभा 4 के वार्ड 72 में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन लोकमान्य नगर स्थित मंगल भवन पर आयोजित किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष और सभी देव तुल्य कार्यकर्ता और मातृशक्ति मौजूद रहीं। भाजपा के संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने कहा की हर कार्यकर्ता को 40 दिन तक नित्य 5 घंटे पार्टी के लिए अर्पण करना हैं तभी हम अपने रिकार्ड लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।


कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा की भाजपा की शक्ति बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही हैं जिसके श्रम से ही आज मोदी जी भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहे हैं। भाजपा के सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा की विधानसभा 4 यूं तो स्मार्ट विधानसभा हैं और सर्व प्रथम केसर बाग का रेल्वे ब्रिज केंद्र सरकार ने पास कर दिया हैं का भूमि पूजन करना हैं।
आने वाले वर्षों में इंदौर विश्व पटल में हर रूप में मजबूत होगा।

विधायक मालिनी गौड़ ने कहा की शंकर लालवानी इस विधानसभा से एक लाख मतों से जीतेगे। इस अवसर पर नव मतदाताओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव संयोजक रवि रावलिया, सहसंयोजक गोपाल गोयल, कार्यालय प्रभारी घनश्याम शेर,वार्ड पार्षद योगेश गेंदर विधानसभा प्रभारी महेश कुकरेजा,मंडल अध्यक्ष,राम बाबू राठौर, मंडल महामंत्री दिलीप खंडेलवाल और सभी वरिष्ठ मौजूद रहे।