उज्जैन मारपीट मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, तोड़ी आरोपी की दुकान

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक बार फिर से प्रसाद के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल आज सुबह, मुंबई के बोरीवली वेस्ट से उज्जैन काल भैरव मंदिर दर्शन करने आए वकील अमरदीप भट्टाचार्य और उनके परिवार पर फूल-प्रसाद की दुकान संचालित करने वाले बदमाशों ने हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि, भट्टाचार्य और उनका परिवार दर्शन के बाद अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो रहे थे। तभी, कुछ दुकानदारों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उन पर यह कहते हुए हमला कर दिया कि “तुम्हारी गाड़ी हमारी दुकान के सामने क्यों खड़ी है? सामान हमारी दुकान से ही लेना होगा।

बता दें कि, इस हंगामे में भट्टाचार्य, उनकी पत्नी, बेटी और भाई घायल हो गए। महिलाओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गुंडों ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सभी को पीटा।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा भाटी को हिरासत में लिया और नगर निगम की सहायता से उसकी अवैध दुकान को ध्वस्त कर दिया है।