पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की स्थिति में सुधार

Shivani Rathore
Published on:

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप मिश्रा की शनिवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। शाम को ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित गार्डन में भाजपा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने आए पूर्व मंत्री को घबराहट और चक्कर की समस्या के चलते आनन-फानन में आकाशवाणी तिराहे स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उनके साथ रहे। यहां डॉक्टर ने उनका चेकअप किया। डॉक्टर ने बताया कि उनका बीपी और ईसीजी नॉर्मल है। संभवत: ज्यादा देर तक खड़े रहने के कारण पैरों में खून रुकने के चलते उन्हें ये समस्या हुई। फिलहाल वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। थोड़ी ही देर में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।