महाराष्ट्र ATS चीफ सदानंद वसंत दाते बने NIA के नए DG, 26/11 हमले में आतंकवादी अजमल कसाब का किया था सामना

Meghraj Chouhan
Updated:

केंद्र सरकार ने मंगलवार यानी 26 मार्च को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो (BPRD) के मुख्य पदों पर नई नियुक्तियों के निर्देश दिए थे। ये सभी एजेंसी देश की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है।

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख सदानंद वसंत दाते को NIA का DG, केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी एस सुरेश को एसपीजी का ADG, उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद को एनडीआरएफ(NDRF) और राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को बीपीआरडी(BPRD) की जिम्मेदारी दी गई है।