भोपाल: पूर्व महापौर का नेक काम, 5 ट्रक लकड़ी लेकर भदभदा विश्राम घाट पहुंचे

Ayushi
Published:

भोपाल: विश्राम घाटों की व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल पूर्व महापौर आलोक शर्मा। बताया जा रहा है कि वह पांच ट्रक लकड़ी लेकर भदभदा विश्राम घाट पहुंच गए है। उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर कार्यकर्ताओं के साथ विश्राम घाट में लकड़ी उतरवाई। लगातार विश्राम घाट में अव्यवस्था की मिल रही जानकारी के बाद वह मैदान में उतरे है। दरअसल, भोपाल महापौर रहते हुए आलोक शर्मा ने विश्राम घाटों के कई विशेष काम किये है। इसलिए वह विश्राम घाट वाले महापौर के नाम से भी जाने जाते है।