राज्यसभा सांसद का बड़ा ऐलान, सांसद निधि से अर्पित करेंगे 1 करोड़ की राशि

Ayushi
Updated on:

राज्यसभा सांसद तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने महाकौशल में हुए कोरोना विस्फोट पर चिंता जताते हुए यह ऐलान किया है कि वह एक करोड़ की राशि सांसद निधि से अर्पित करेंगे यदि जबलपुर में अस्थाई कोविड-19 सेंटर स्थापित किया जाता है। तंखा जी ने कहा कि यदि जबलपुर में अस्थाई कोविड-19 सेंटर स्थापित हो जाता है तो महाकौशल में रहने वाले मध्य प्रदेश के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें दरबदर भटकना नहीं पड़ेगा। इस सेंटर को स्थापित करने में आर्मी की भी मदद ली जा सकती है यह सुझाव भी तंखा ने पेश किया।