इंदौर : इंदौर ज़िले में मतदान के प्रति जनजागरूकता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में अनेक गतिविधियों का लगातार आयोजन हो रहा है। इसी के अंतर्गत महिलाएं सामुहिक रूप से कहीं रांगोली तो कहीं मेंहदी बनाकर एक-दूसरे को मतदान का संदेश दे रही है।
पूरा जिला होली के साथ रांगोली और मेंहदी के रंग में रंगा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दिनों जिले के सांवेर क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में महिलाओं की सभा और शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।