इंदौर जिले में विभिन्न आयोजनों की अनुमतियां जारी करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली की हुई स्थापना

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये अभ्यर्थी/राजनैतिक दलों/जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न आयोजनों/उपयोग यथा सभा, रैली, वाहन आदि के लिये अनुमतियां/अनापत्तियां चाही जाती है। व्यवस्था को सुगम, सरल बनाने के उद्देश्य से आयोग के निर्देशानुसार एकल खिड़की प्रणाली की स्थापना प्रशासनिक संकुल जिला इन्दौर में की गई है।

इस एकल खिड़की की व्यवस्थाओं के लिए संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस एकल खिड़की के माध्यम से संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी/अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अनुमतियां/अनापत्तियां जारी की जायेंगी। एकल खिड़की के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है। एकल खिड़की 24X7 चालू रहेगी।