पूर्व CM शिवराज ने राहुल की न्याय यात्रा को बताया विफल, कहा- यात्रा जहां से गुजरीं, वहां से कांग्रेस ही गुजर गई

Meghraj
Published on:

बीतें कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हो चूका है। राहुल ने इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से की थी और कल मुंबई में खत्म की है। राहुल की इस न्याय यात्रा पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उठाए सवाल। शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में अपने घर पर मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल की यात्रा को विफल बताया है।

‘यात्रा जहां से गुजरीं, वहां से कांग्रेस ही गुजर गई’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दो यात्राएं की और वह दो यात्राएं भारत जोड़ो, कांग्रेस तोड़ो, कांग्रेस छोड़ो यात्रा साबित हुई है। यात्राएं जहां से गुजरीं, वहां से कांग्रेस ही गुजर गई। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा,’राहुल की न्याय यात्रा ने भी कांग्रेस के साथ अन्याय ही किया। वो जहां से गुजरे वहां कांग्रेस या तो हारी या शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी है। मैं राहुल जी और खड़गे जी से आज कुछ सवाल पूछ रहा हूं और उनके जवाब चाहता हूं… देश जानना चाहता है वो जवाब दें..!’

‘अयोध्या और सोनिया गांधी पर किए सवाल’

उन्होंने सवाल पूछा कि जब अयोध्या में भगवान श्री राम के दिव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तब सारा देश आनंद, उत्सव और भक्ति से सरावोर था। निमंत्रण कांग्रेस को भी मिला था कि वो सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व में शामिल हों। उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला क्यों किया? मैं यह मानता हूं, कांग्रेस की इस ऐतिहासिक भूल के लिए उन्हें जवाब देना चाहिए। शिवराज सिंह चिउहान ने यह भी पूछा कि सोनिया गांधी ने लोकसभा का चुनाव क्यों नहीं लड़ा?