देश में अगले महीने से लोकसभा चुनाव होने है। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण है। इसी बीच 13 मई को इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इंदौर शहर में चुनाव की तैयारी तेज हो चुकी है। सभी बड़ी पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत की दावेदारी कर रहे है। हालाँकि, शहर में कांग्रेस ने अभी तक उमीदवार का नाम घोषित नहीं किया है।
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने अपने उमीदवार का नाम घोषित कर दिया। बीजेपी ने सांसद शंकर लालवानी को ही उम्मीदवार घोषित किया है। मगर, कांग्रेस अभी भी वक़्त ले रही है। कांग्रेस की इस घटना पर शहर के बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसा। आज सोमवार को बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट साझा की है।
‘जिसे कांग्रेस का टिकट चाहिए, वे राजवाड़ा पहुंचे’
इस पोस्ट में बीजेपी ने लिखा कि इंदौर लोकसभा का टिकट कांग्रेस ने राजवाड़ा पर टांग दिया है। जिस भी सज्जन को लेना है वे तुरंत राजवाड़ा पहुंचे। आपको बता दें कि यह पोस्ट बीजेपी इंदौर महानगर डिस्ट्रिक्ट के अकाउंट से साझा की गई है।