MP News: उज्जैन में सिंहस्थ को लेकर तैयारियां शुरू, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा

Share on:

मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार ने इस पावन उत्सव के लिए सभी विकास कार्यों को शुरू कर दिया है। प्रदेश की मोहन सरकार ने उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए कई विकास प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है। बता दें कि उज्जैन में रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक सफर आसान करने के लिए सरकार रोप-वे बना रही है।

‘केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की बड़ी घोषणा’

सरकार के द्वारा यह रोप-वे करीब पौने दो किलोमीटर लंबा होगा। बीतें दिन प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमे कई विकास प्रोजेक्ट्स को सामने रखा गया। इसके साथ ही उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ पर सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री गडकरी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन और महाकालेश्वर मंदिर के बीच मौजुदा रोपवे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए हाईब्रिड एन्युइटी मोड के तहत 188.95 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजूरी दी गई है।

‘यह रोपवे पर्यटन के अनुभव को बेहतर बनाएगा’

उन्होंने आगे कहा कि प्रस्तावित रोपवे खासकर तीर्थयात्रा के चरम मौसम के दौरान भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा और यात्रा के समय को घटाकर 7 मिनट कर देगा। यह रोपवे हर दिन 64,000 तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा में सुधार करने में सहायता करेगा। यह रोपवे पर्यटन के अनुभव को बेहतर बनाएगा और रोजगार के नए अवसर निर्माण करते हुए परिवहन के पर्यावरण-अनुकूल साधन प्रदान करेगा।