PM मोदी ने ‘नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड’ प्रोग्राम के विजेताओं को किया सम्मानित, जया किशोरी और मैथली ठाकुर भी है शामिल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 8, 2024

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स’ कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स देश में बार दिए जा रहे हैं। यह युवा पीढ़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स’ कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ देश के IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं।

‘जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को मिला सम्मान’

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध और लोकप्रिय कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज के अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इसके साथ ही पीएम ने कल्चरल एंबेसडर ऑफ द इयर का अवॉर्ड मैथिली ठाकुर को दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा बेस्ट स्टोरीटेलर के अवॉर्ड से कीर्तिका गोवंदासामी को सम्मानित किया गया है।

’23 विजेताओं का चयन किया गया’
PM मोदी ने 'नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड' प्रोग्राम के विजेताओं को किया सम्मानित, जया किशोरी और मैथली ठाकुर भी है शामिल

इस नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स में कुल 20 कैटेगरीज है। बता दें कि इन 20 कैटेगरीज में करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। जिनमे वोटिंग राउंड के वक़्त विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए करीब 10 लाख से अधिक वोट डाले गए। वोटिंग राउंड के बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स सहित 23 विजेताओं का चयन किया गया।