ये जिंदगी

Mohit
Published on:
dheryashil

ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे
अभी कल ही तो माँ
गांव से आई है
कुछ मीठी गुजिया लाई है
कुछ तो मजे कर लेने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे ।।

तिनका तिनका जोड़ा
कोई सपना तोड़ा
कोई सपना जोड़ा
आँसू भरी आँख से
मुस्कुराया थोड़ा थोड़ा
आ तू भी हो जा
मेरी खुशियों में शामिल
तू भी मुस्करा थोड़ा थोड़ा
कुछ तो तुझे समझ पाने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे ।।

माना कि मुझसे गलतियां
हुई है हजार
तूने समझने की कोशिश भी
की बार बार
बस अब और नही
माफ कर दे एक बार
अपनो को दिल खोल के
गले से लगाने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे ।।

बिटिया की आंखों में है
ढेरो सपने
बेटा भी गुनगुना रहा
ख्वाब अपने
बीवी जोड़ रही आड़े वक़्त के लिए पैसा पैसा
मैं भी काम किये जा रहा हूँ
कैसा कैसा
दिप आशाओं के जल जाने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे ।।

दोस्तो की संगत में
निवाले खुशी के पंगत में
झूम ने को कर रहा दिल
तेरी हर एक रंगत में
छोटी छोटी खुशियों को
बाटूंगा सभी दुखियो को
जीऊंगा तुझे , जी लेने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे ।।

आँसू अब पिये नही जाते
ये सारे दुःख सहे नही जाते
कतरा कतरा मर रहे है हम
सांसे सांसे मांग रहे है हम
खुशियां बंधी पड़ी है पोटली में
पोटली को खोल लेने दे
ये जिंदगी
थोड़ा तो मुस्कुराने दे
थोड़ा तो मुस्कुराने दे ।।

धैर्यशील येवले इंदौर