इंग्लैंड सीरीज में ना खेलने की वजह से विराट कोहली को हुआ बड़ा नुकसान, फैंस में दिखी नाराजगी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 28, 2024

इस दौरान टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज के चार मुकाबले हो चुके है, भारत तीन मुकाबले जीतकर सीरीज में 3-1 से आगे है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की शानदार जीत के बाद भारत ने इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं दिया। मगर, फैंस के लिए इस सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आयी थी कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली इस सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे।

विराट कोहली ने खुद इस सीरीज से ब्रेक लिया था। पहले उन्होंने शुरूआती दो टेस्ट मैचों में उपलब्ध नहीं रहने की घोषणा की थी। मगर, कुछ दिनों बाद उन्होंने इस पूरी सीरीज से बाहर रहने का ऐलान कर दिया था। सीरीज से बाहर रहने की वजह उन्होंने पारिवारिक कार्य को बताया था। बता दें कि विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के यहां एक नन्हे मेहमान ने शिरकत दी है। मगर इंग्लैंड सीरीज से बाहर रहने की वजह से विराट कोहली को काफी भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

‘ICC टेस्ट रैंकिंग में 2 स्थान का हुआ नुकसान’

इंग्लैंड सीरीज से बाहर रहने की वजह से विराट कोहली को ICC बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है। ICC ने अपने टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग सूचि जारी की है। बता दें कि इस सीरीज में विराट कोहली के ना खेलने की वजह से उन्हें ICC टेस्ट रैंकिंग में 2 स्थान का नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से वह 7वें स्थान से फिसलकर 9वें स्थान पर आ गए है। इसके साथ ही हाल ही में पिता बने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 893 रेटिंग पॉइंट के साथ इस सूचि में पहले पायदान पर है।