Fali S Nariman passes away : जाने-माने कानूनविद और सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील फली एस नरीमन ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दे कि वकील फली एस नरीमन ने 95 साल की उम्र में दिल्ली स्थित अपने आवास पर देर रात करीब 1 बजे अंतिम सांस ली. वकील के तौर पर अनुभव की बात करे तो लगभग 70 साल का अनुभव फली एस नरीमन को रहा है. वे प्रसिद्ध राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के फैसले सहित कई ऐतिहासिक मामलों पर बहस कर चुके थे.
"Colossus" advocate Fali Nariman passes away at 95
Read @ANI Story | https://t.co/xJlQhYXIyi#FaliNariman #Colossus pic.twitter.com/YESkTGA4pZ
— ANI Digital (@ani_digital) February 21, 2024
पद्म भूषण-पद्म विभूषण से हो चुके सम्मानित
सुप्रीम कोर्ट के इस दिग्गज वकील को साल 1991 के जनवरी माह में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. साथ ही लोग उन्हें भारतीय न्यायपालिका के ‘भीष्म पितामह’ के नाम से जानते थे. बता दे कि फली इस नरीमन ने ‘बिफोर द मेमोरी फेड्स’, ‘द स्टेट ऑफ द नेशन’, ‘इंडियाज लीगल सिस्टम: कैन इट बी सेव्ड?’ और ‘गॉड सेव द ऑनर्बेल सुप्रीम कोर्ट’ जैसी किताबें भी लिख चुके थे.
End of an era—#falinariman passes away, a living legend who wl forever be in hearts &minds of those in law &public life. Above all his diverse achievements, he stuck to his principles unwaveringly &called a spade a spade, a quality shared by his brilliant son #Rohinton.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 21, 2024
अभिषेक मनु सिंघवी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं दूसरी ओर फली नरीमन के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. जिस पर दुःख जताते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘ फली नरीमन का निधन एक युग का अंत है. वो एक लीजेंड हैं जो हमेशा कानून और सार्वजनिक तौर पर लोगों के दिल और दिमाग में रहेंगे. तमाम उपलब्धियों के बावजूद वे अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे. यह गुण उनके प्रतिभाशाली बेटे के पास भी है.’