‘अनुपमा’ फेम एक्टर RituRaj Singh का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

Suruchi
Published:
'अनुपमा' फेम एक्टर RituRaj Singh का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

बॉलीवुड से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। टीवी के मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। बता दें उन्होंने टीवी शो अनुपमा ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट और अदालत’, ‘दीया और बाती’ हम जैसे कई शो में अपनी अलग-अलग किरदार निभाई थीं। एक्टर के अचानक निधन की खबर सुनकर फैंस काफी सदमें में है। बताया जा रहा है एक्टर ऋतुराज सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

एक्टिंग के लिए आए थे मुंबई

एक्टर ऋतुराज सिंह ने अपनी स्कुल की पढ़ाई दिल्ली से की थी। इसके बाद साल 1993 में वो मुंबई चले गए और वहां उन्होंने अपने अभिनय को बतौर करियर के रूप में चुना। एक्टर ऋतुराज अब तक कई हिंदी फिल्मों में अपना किरदार बखूबी तरीके से निभाया है। जिनमें एक खेल राजनीति, बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि फिल्में शामिल थीं। इसके अलावा ऋतुराज सिंह ने 12 सालों तक बैरी जॉन के सिनेमाघरों एक्शन ग्रुप (TAG) के साथ दिल्ली में थिएटर में काम किया था।

कल होगा अंतिम संस्कार

एक्टर ऋतुराज सिंह के अंतिम दर्शन के लिए कल बुधवार के दिन सुबह 9 बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर रखा जाएगा। बता दें अंतिम संस्कार भी बुधवार को ही सुबह 10.30 बजे मुंबई में स्थित ओशिवारा हिंदू श्मशान भूमि पर किया जाएगा।