DA Hike 2024: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगा इजाफा, सरकार जल्द करेगी ऐलान

Meghraj Chouhan
Published:
DA Hike 2024: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगा इजाफा, सरकार जल्द करेगी ऐलान

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के करीब 20 लाख कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बेहद जल्द 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। बता दें कि साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी होती है। सरकार दो बार डीए में बढ़ोत्तरी करती है, एक बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई के माह में। सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर मार्च के महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा की जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य सरकार डीए में बढ़ोत्तरी कर सकती है।

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी से होगी बढ़ोत्तरी:

उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव से पहले उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी से बढ़ोत्तरी की जाएगी। बता दें कि फिलहाल महंगाई भत्ता 46 फ़ीसदी है, यदि 4 फीसदी से महंगाई भत्ता बढ़ता है तो यह 50 फ़ीसदी तक पहुंच जाएगा। इस महंगाई भत्ते का फायदा करीब 20 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इसके साथ ही पांच लाख पेंशनरों को भी महंगाई भत्ता मिलेगा।

कब हो सकती है डीए में बढ़ोतरी:

रिपोर्ट्स के अनुसार अगले महीने यानी मार्च में राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने को लेकर घोषणा कर सकती है। राज्य सरकार यह प्रक्रिया लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता को देखते हुए चुनव से पहले यानी मार्च के पहले सप्ताह में ही पूरा किया जाएगा। महंगाई भत्ता जारी करने के लिए सरकार ने भी कार्मिक विभाग में तैयारियां तेज कर दी हैं।

इसी दौरान उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि सरकार को हर हाल में अब महंगाई भत्ते की घोषणा कर देनी चाहिए। अगर एक बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई तो कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी में दिक्कत आ जाएगी। इसलिए इस आदेश को तत्काल किए जाने की बहुत आवश्यकता है।